वॉट्सएप ने प्राइवेसी पॉलिसी कुछ अहम ओर चौका देने वाले बदलाव किए थे । इन बदलावों के विरोध में काफी लोगो ने वॉट्सएप का उपयोग करना बंद कर दिया था । उसकी जगह सिग्नल व टेलीग्राम जैसे सुरक्षित एप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था । जिन लोगो को ऑफिशियल या अन्य कामो के कारण से वॉट्सएप का इस्तेमाल करना पड़ रहा है वे लोग भी अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ही चिन्तित है । ।
आज हम आपको बताते है कि बिना मोबाइल नम्बर के आप वॉटसएप कैसे चला सकते है ।।

वर्तुअल नम्बर से चलाए वॉट्सएप

अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करे बगैर व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको वर्चुअल नंबर की आवश्यकता पड़ती है इसके लिए सबसे पहले आपको टेक्सटनाओ ( Textnow ) एप डाउनलोड करना पड़ेगा । इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें एक फ्री अकाउंट बनाना पड़ेगा अमेरिका या कनाडा स्थित 5 डिजिट के नंबर का चयन करना होगा । अकाउंट बनाने के बाद आपके व्हाट्सएप ऐप को इंस्टॉल करना होगा। मगर आपके मोबाइल में पहले से ही व्हाट्सएप डाउनलोड ऐड है तो उसके अनइनस्टॉल कर दोबारा इंस्टॉल करना होगा अब व्हाट्सएप पर लॉगिन कीजिए इसी दौरान वॉटसएप आपसे मोबाइल नंबर पूछने की बजाए 5 डिजिट वाला कोर्ट पूछेगा।टेक्सटनाओ एप मैं आपने जिस नंबर का चयन किया था उसे यहां डाल दीजिए वही ओटीपी की जगह है आपको कॉल मी का विकल्प चुनना पड़ेगा इस तरह से आप प्राइवेसी की चिंता किए बगैर व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉटसएप का यह न्यू फीचर मार्केट में बहुत लोकप्रिय हो रहा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *