मंडला 

जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में जिला न्यायालय मण्डला के माह जून 2024 में निराकृत आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला डॉ. अमित वर्मा, जिला अभियोजन अधिकारी मण्डला अरूण मिश्रा सहित संबंधित उपस्थित रहे।
माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा आपराधिक प्रकरणों में जांच एवं अभियोजन स्तर पर लापरवाही के कारण माह जून 2024 में न्यायालय द्वारा कुल 31 दोषमुक्त प्रकरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने प्रत्येक मामले में उपस्थित होने वाले अभियोजन अधिकारी से दोषमुक्ति के मुख्य कारण के बारे में जानकारी ली गई तथा भविष्य में आपराधिक प्रकरणों के प्रभावी अभियोजन संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध से पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने हरसंभव प्रयास करें। बैठक में जिले के 43 विचाराधीन चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज आपराधिक मामलों की भी समीक्षा की गई तथा जिला अभियोजन मण्डला को निर्देशित किया गया कि वह मामलों में शेष बचे हुए साक्षियों का यथाशीघ्र परीक्षण कराते हुए उनमें प्रभावी अभियोजन संचालन के माध्यम से अपराधियों को दोषसिद्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *