9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के मौके में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की मांग
कान्हीवाड़ा–गत दिवस राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा संगठन ने कान्हीवाड़ा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे मोर्चा द्वारा उलेख किया गया कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के मौके में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जावे संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 9 अगस्त 1993 को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया है जिसे विश्व भर में आदिवासी समाज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते है ।
मध्यप्रदेश में भी सभी वर्ग के धार्मिक त्योहार एवं महापुरुषों की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है परन्तु आदिवासी समाज के दिवस मनाने हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित न होने से आदिवासी समाज एवं समस्त नागरिकगण द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने का अनुरोध प्रदेश के मुख्यमंत्री के ना सौंपे गए आवेदन में किया गया ज्ञापन सौंपे जाने पर राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा संघटन के कार्यकर्ताओ के साथ में कान्हीवाड़ा के उपसरपंच अब्दुल माजिद शहज़ादे,सचेन्द्र उर्फ राजा उइके,संदीप उइके,राकेश बरकड़े, मोनू कुर्वेती, राजकुमार,रंजीत, अभिषेक,आशाराम,प्रमोद,गोबिंद,रंजीत इनवाती,वीरू ककोडिया,सहित रामसिंह पुशराम आदि कार्यकर्ता रहे।