सिवनी

जिले के बिहिरिया में स्थित ईपीएस शाला बिहिरिया में बच्चों को मध्यान भोजन पर भरोसा गया,परोसे गए मध्यान भोजन में बच्चों को पुलाव दिया गया पर उस पुलाव में कीड़ा निकल गया । जब इस कीड़े वाली बात परिजनों पता चला परिजनों ने मध्यान्ह भोजन परोस रहे जिम्मेदारों पर गुस्सा ज़ाहिर किया ।
इस घटना की जानकारी जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लगी तो पूरा प्रशासन हरकत में आया । तत्काल स्व-सहायता समूह पर कार्यवाही करते हुए उसे हटा दिया गया है वही स्कूल के प्राचार्य व शिक्षको को नोटिस जारी किये गए ।
सिवनी बीआरसी कपिल बघेल ने बताया कि स्व-सहायता समूह को अलग कर दिया गया है वही शिक्षकों के खिलाफ भी एससीएन जारी कर दिया गया है। एप्स शाला वीडियो में 80 बच्चे हैं इनके लिए 10 जुलाई को मध्यान भोजन में पुलाव बनाया गया था जिसमें कीड़े निकले थे शिकायत मिलने के बाद हमारे द्वारा जन शिक्षक चंद्रभान राय को मौके पर भेज कर तत्काल जांच कराई गई और शिकायत सही पाए जाने पर तुरंत सहायता समूह को हटा दिया गया वहीं शाला में भोजन बनाने की जिम्मेदारी शाला प्रबंधन समिति को दे दी गई है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *