एंकर- शादियों का मौसम नहीं है लेकिन छतरपुर में एक ऐसी अनोखी बारात निकली जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोग न सिर्फ शामिल हुए बल्कि झूमते नाचते नजर आए, कुछ वर पक्ष से थे तो कुछ वधू पक्ष से .।

अहम बात ये है कि ये अनोखी शादी इंसानों की नहीं बल्कि गधे और गधी के बीच में कराई गई, बारिश का मौसम है पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर भी जारी है, लेकिन छतरपुर जिले में मेघराज रूठे हुए हैं, ऐसे में रूठे मेघराज को मनाने के लिए लोगों ने पूजा पाठ और दुआ के साथ टोटके का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है, और इसी कड़ी में गधे- गधी की एक ऐसी शादी कराई गई जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। अहम बात यह थी कि इसमें हिंदू ,मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोग बढ़ चढ़कर शामिल हुए, छतरपुर के चौक बाजार में शादी का आयोजन किया गया, धूमधाम दूल्हा बने गधे की बारात निकाली गई ,और बैंड बाजे में झूमते नाचते बाराती, बारात लेकर दुल्हन गधी को ब्याहने पहुंचे, गठबंधन हुआ दोनों को जयमाल भी पहनाई गई, और मिठाई भी खिलाई गई, पूरे बारातियों को और वधू पक्ष को भी मिठाई बटवाई गई ,लोगों को पूरा भरोसा है कि बुजुर्ग लोग कहते चले आए हैं कि गधे- गधी की शादी करने के टोटके से मेघराज जरूर प्रसन्न होंगे, और हमारे छतरपुर में भी जमकर बरसेंगे ,इसी उम्मीद पर टूट के के तौर पर की अनोखा आयोजन शहर में करवाया गया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।।