विकास खंड मुख्यालय मोहगांव -शराब दुकान चाबी व घुघरी शराब दुकान पर ठेका की आड चल रही खुली लूट-
मिलावटी शराब के साथ साथ- निर्धारित कीमत से दो गुना रेट में बैचा रहा शराब-
सम्बंधित विभाग की सरंक्षण में चल रहा शराब माफियाओं का काला कारनामा विकास खंड मुख्यालय मोहगांव में संचालित अंग्रेजी- देशी शराब दुकान में चल रही खुली लूट-
मण्डला – मण्डला जिले के घुघरी दुकान में दुगना रेट में बेची जा रही शराब- तो चाबी शराब दुकान में- निर्धारित कीमत से ज्यादा में बैंचा जा रहा शराब- इसके अलाबा मोहगांव- शराब दुकान से- बोलेरो वाहन से- गांव गांव शराब सप्लाई किया जाता है- और आज विकास खंड मोहगांव- के ग्राम सिंगारपुर- मुनू- देवगांव- रयगांव- गिठार- मुंगवानी- सहित विकास खंड दर्जनों गांव में- तीन-चार लोग फुल गाडी शराब लेकर गांव गांव- किराना दुकान व पान दुकानों में देकर आते हैं- और यही कारण हैं की गांव के यूवा इस शराब की नशा की चपेट में आ रहे हैं और आए दिन आकस्मिक सड़क दुर्घना के शिकार हो रहे हैं- और ऐ बाहर के लोग हैं इन्हें किसी से क्या लेना देना- चाहे किसी का कुछ भी हो- उन्हें तो पैंसो से मतलब है- इसी तरह विकास खंड घुघरी के- दर्जनों गांव में इनके द्वारा शराब सप्लाई किया जाता है- और पूरा विकास खंड मोहगांव और घुघरी के ग्रामीण छेत्रों के यूवा बुरी तरह शराब के गिरफ्त में आ गए हैं- किंतू अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जागरूक हो गए हैं- सम्बंधित विभाग तो इन शराब माफियाओं को नही पकड पा रहा है- किंतू अब ग्रामीण लोगों में इनके विरुद्ध आक्रोश उत्पन्न हो रहा है- और अब बहुत जल्द शराब से भरे वाहन को गांव में आने से रोकेंगे- विकास खंड मोहगांव व घुघरी में संचालित किसी भी दुकान में रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है- और इनके द्वारा काउंटर से सरेआम लूट किया जा रहा है- शराब ठेकेदार के आदमियों के द्वारा- सीधे साधे लोगों के साथ सरेआम लूट किया जा रहा है- इसका जिम्मेदार आखिर कौन ….?