शराब तस्करों पर कोतवाली पलिस का एक और प्रहार 60 लीटर अवैध कच्ची महआ शराब मोटर सायकल में परिवहन करते जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

सिवनी

कच्ची शराब की तस्करी करने वालों ने शराब तस्करी का एक अनूठा था तरीका इजाद किया उन्होंने अपनी बाइक के सामने प्रेस लिखा लिया ताकि उन्हें कोई रोके नहीं और ना ही पुलिस उन्हें पकड़े परंतु इन शातिर बदमाशों से कहीं आगे कोतवाली पुलिस की पेनी नजरों से यह दोनों छटे बदमाश बच नहीं पाए और कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी कर कच्ची शराब का विक्रय कर ले जाने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा

सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता द्वारा अवैध शराब तस्करी व बिक्री करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही हेत् सख्त है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर अंकुश लगाते हुये कोतवाली थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा शराब तस्करी पर एक और बडी कार्यवाही की गई आज दिनांक 26/07/24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खैरीटेक तरफ से पल्सर मोटर सायकल में शराब तस्करी होने वाली है जो सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया जो टीम के द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार आने वाले रास्ते पर नाकाबंदी व घेराबंदी कर काले रंग की पल्सर गाडी में जिसमें शराब के डिब्बे बंधे हुए थे दो लोगो सवार थे । हिकमत अमली से रोककर पुछताछ किया । जिसमें लगभग 60 लीटर अवैध हाथ भद्दी की कच्ची महुआ शराब पाई गई जिसे विधिवत कार्यवाही उपरांत दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी:- 1. विशाल पिता सूरजलाल सोहानिया उम्र 23 साल निवासी सुकतरा मोहगांव थाना कुर्ई 2. मोहन सल्लाम पिता रामभरोस सल्लाम उम्र 40 साल निवासी नागपुर रोड खैरी टेक थाना सिवनी

जप्ती – 1.कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब कीमती- 6000/- रूपये लगभग 2.एक काले रंग की बजाज पलसर मोटर सायकल क्र. एमएच-31-डीएल-3177 कीमती लगभग 55.000/-रूपये

विशेष बात यह है कि आरोपी द्वारा शराब तस्करी हेतु मोटर सायकल में प्रेस शब्द का प्रयोग कर रहा था । उल्लेखनीय है कि दोनो आरोपी पूर्व में अवैध शराब बिक्री के प्रकरण में संलिप्त रहे है साथ ही वाहन केसंबंध में पुछताछ की जा रही है । पुछताछ पर जानकारी मिली कि विशाल सोहानिया इंडासिवनी क्षेत्र से लाकर खैरीटेक तरफ शराब बिक्री करता रहा है । इसके कार्य में इसका साथी मोहन सल्लाम कमीशन पर शराब बिक्री एवं परिवहन में सहयोग करता है।

सराहनीय कार्य थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, प्र आर. मुकेश विश्वकर्मा, आर. नितेश राजपूत,प्रतीक बघेल, विक्रम देशमुख, अमित रघु्वंशी, मुकेश चौरिया, धनराज वरकडे, इरफान खान, का रहा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *