सिवनी (म.प्र.) मे आज कारगिल विजय दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। कैडेट रितिका सोनी के द्वारा गाए देशभक्ति गीत एै मेरे वतन के लोगो के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया।

लेफ्टिनेंट पवन कुमार वासनिक ने बताया 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना के पाकिस्तानी सेना पर कारगिल विजय के अवसर पर प्रतिवर्ष इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेफ्टिनेंट पवन कुमार वासनिक ने आगे बताया कि मई 1999 में पाकिस्तानी सेना ने अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करते हुए भारतीय पोस्ट/बंकरों पर अवैधानिक कब्जा कर लिया जबकि शिमला समझौते के अंतर्गत यह तय किया गया था कि भीषण ठंड के समय दोनों सेनाएं अपने सैनिकों को वापस बुला लेगी एवं जून में नियमानुसार तैनात किया जाएगा। लेकिन पाकिस्तान ने ठंड के समय अपने सैनिकों को वापस न बुलाकर अस्त्र-शस्त्रों के साथ केवल तैनात ही नहीं किया बल्कि भारतीय 150 पोस्ट पर कब्जा कर लिया। एक चरवाहे की सूचना के आधार पर भारतीय थल सेना ने अपना अभियान ऑपरेशन विजय प्रारंभ किया और पाकिस्तानी सेना के कब्जे से अपनी पोस्ट वापस प्राप्त कर भारतीय तिरंगा फहरा दिया। कार्यक्रम उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग ने कहा कि कारगिल युद्ध में यद्यपि भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त किया लेकिन इसके लिए हमारे कई सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। लगभग 600 भारतीय सैनिक शहादत को प्राप्त हुए एवं लगभग 1700 सैनिक स्थाई रूप से जख्मी हो गए थे। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अजय बाबा पांडेय ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज का दिन खुशी मनाने का तो है साथ ही शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का भी है क्योंकि एक तरफ भारतीय फौज ने कारगिल युद्ध जीता लेकिन इसके लिए हमारे कई सैनिकों को अपना सर्वोच्च बलिदान देना पड़ा। क्रीड़ाधिकारी के.सी. राउर ने कहा कि जिन सैनिकों ने अपना सर्वोच्‍च बलिदान दिया वे ही सच्चे मायने में देश के नायक हैं। के सी राउर ने आगे बताया कि कैप्टन विक्रम बत्रा, ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव, रायफलमैन संजय कुमार, मेजर विवेका गुप्ता, कैप्टन अनुज नायर, कैप्टन मनोज पांडेय आदि अनेक नायकों ने भारतमाता की रखवाली करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इनकी शहादत के लिए भारत सरकार द्वारा परमवीर चक्र, महावीर चक्र एवं वीर चक्र प्रदान कर सम्मानित किया है।
कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी कैडेट्स पियूष चैरसिया, युक्ति कटरे व पूर्णिमा डहेरिया ने कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन मनोज पांडेय, ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव की जीवनी प्रस्तुत की। कैडेट भारती पारधी, श्रेया भगत, कीर्ति ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में शहीदों के प्रतीक के समक्ष मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्‍टॉफ प्रो अनिल कुमार बिंझिया, डॉ. डी.पी. प्रजापति, डॉ. श्यामसिंह राहंगडाले, ग्रंथपाल सी.एल अहिरवार, श्री गनेश मंतारे, डॉ. पूनम अहिरवार, श्री के.के. बरमैया, डॉ. टी.पी. सागर, डॉ. संदीप शुक्ला एवं महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट पवन कुमार वासनिक ने किया क्रीड़ा अधिकारी के.सी. राउर ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *