नैनपुर – नैनपुर थावर नदी में पुनः बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गयी हे रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी में जल का स्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे नैनपुर से सिवनी आवागमन पूर्णता बाधित हो चुका है वही सुचना के अनुसार बीजेगाओं डेम के भी गेट खोले जा सकते हे जिससे जल स्तर और भी बढ़ सकता है ।
