दिव्यांगों की ली सुध किया सराहनीय कार्य
नैनपुर
रोटरी क्लब ऑफ नैनपुर जंक्शन मानवता के मूलमंत्र को लेकर सदैव जरूरतमंदों तक किसी न किसी माध्यम से पहुंचता है।

इसी कड़ी में आज रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन के प्रयासों द्वारा रेल स्टेशन (नैनपुर जंक्शन) में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए रेल प्लेट फार्म से रेल यात्री यान तक सुगम यातायात सुविधार्थ बैटरी चलित व्हीलचेयर नगर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, नेहा पच्चिसिया(अनुविभागीय अधिकारी “पुलिस”नैनपुर) ममता मनोज ठाकुर,(प्रथम चार्टर महिला)के आथित्य में एवं रोटरी क्लब ऑफ नैनपुर जंक्शन के अध्यक्ष सुलभ खण्डेलवाल, रोटरी सचिव मोहन झारिया एवं रोटरी सदस्यों ने नगर के वरिष्ठ नागरिक श्याम सुंदर दीक्षित,जीवन लाल साहू एवं नगर के मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में रेलकर्मियों के सम्मुख रेल प्रशासन अधिकारी, अजीत सिंग (सी आई)रोहितास मीणा,(स्टेशन प्रबंधक) एस आई सोनम मिश्रा (रेल पुलिस अधिकारी) को जरूरतमंद सहायतार्थ सौंप कर बैटरी व्हील चेयर का शुभारंभ किया ।
इस कार्यक्रम में आर पी एफ स्टाफ की मौजूदगी भी रही।