जिले में तीन दिनों से बारिश के कारण नदिया उफान पर , प्रशासन के अधिकारी मौके पर

छतरपुर
जिले में घमासान बारिश हो रही है लगभग तीन दिनों में बहुत अधिक बरसात के कारण नदी नाले सभी उफान में है। जिस कारण घुवारा धसान नदी में अचानक पानी की बाढ़ आ गई जिस के चलते 48 चरवाहे एवं मजदूर फंसे गए है।
घुवारा तहसील अंतर्गत ग्राम कुटोरा गुर्जन मंदिर के पास सभी चरवाहे व मजदूर फंसे हुए है । दोपहर से ही मजदूर और चरवाहे वहा फंस गए थे जानकारी लगते ही प्रशासन और एसडीम सहित रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा, रेस्क्यू बचाई जा रही चरवाहे ओर मजदूरों की जान ।