सिवनी (भोमा )

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की शिक्षा नीति को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाए और कुछ नियम शिक्षा विभाग के लिए तैयार किये है , लेकिन ग्राम कंजई के कुम्मीटोला मै स्थित शा.उन्न.प्रा.शाला (कुम्मीटोला) कंजई के विद्यालय का लापरवाही का आलम नजर आते हुए दिख रहा है जहाॅ छोटे -छोटे बच्चे विद्यालय के अंदर नजर आ रहे है,ओर कुछ बच्चे विद्यालय परिषद की ब्राउडरीबाल के ऊपर खेलते और सोते नजर आ रहे है। लेकिन शिक्षक अपनी मदहोशी के आलम मै है ।

अगर शिक्षक उपस्थित है तो बच्चो की जान जोखिम मै क्यो डाल रहे है ?

अगर शिक्षक अनुपस्थित है, तो बच्चे विद्यालय परिषद के अंदर क्या कर रहे है ?

अगर किसी प्रकार की कोई बङी दुर्घटनाग्रस्त होती है तो, उसका जिम्मेदार कोन होगा ?

शिक्षक या शिक्षक विभाग ?

शा.उन्न.प्रा.शाला कुम्मीटोला मै विधायलय परिषद के चारो ओर घास- कुङा नजर आ रहा है,बरसात के दिनो मै कीड़े-मकोड़े का डर रहता है ,वही से छोटे बच्चे का आना जाना होता है ,उसके पास खेलते नजर आ रहे है ,क्या वहा के शिक्षक कोई बङी घटना का इंतजार कर रहे है?
अब इस खबर को जिला शिक्षा अधिकारी संज्ञान मै लेकर लापरवाही वरत रहे शिक्षक पर कोई करवाही करेंगे या चुप्पी ठाने मौन रहेगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *