सिवनी
सिवनी जिले के उगली थाना क्षेत्रअंतर्गत जेवनारा गांव में रविवार सुबह खेत में बने गड्ढे में डूबने से एक अधेड़ और उसके नाती की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जेवनारा निवासी सूरजलाल रिनायत अपने नाती चेतन बिसेन के साथ खेत गया था। बारिश अधिक होने से खेतों में भरा पानी मेढ़ के ऊपर से निकल रहा था, जिससे एक खेत में गहरा गड्डा हो गया था। उक्त गड्ढे में चेतन डूब गया, उसे बचाने के लिए उसका नाना सूरजलाल भी कूदा, लेकिन दोनों की मौत हो गई। काफी देर तक जब दोनों घर नहीं आए तो परिजन तलाशते हुए खेत गए, जहां दोनों के शव पानी में उतराते मिले ।।