बीच सड़क में यातायात बाधित कर रहे मवेशी

सिवनी

नगर में बेसहारा मवेशियों के जमावड़े से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। नगर में कोई ऐसी रोड बाकी नहीं जहां आवारा मवेशी झुंड बनाकर बैठे नजर ना आते हों। कई बार तो इन मवेशियों के कारण यातायात बाधित हो जाता है। साथ ही रास्ते पर बैठे ही मवेशी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। स्कूलों के खुल जाने से उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज में आवागमन बढ़ने लगा है। ऐसे में बीच रोड पर बैठे मवेशियों से और ज्यादा परेशानियां हो रही हैं।नगर के उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज के परतापुर रोड, महाराज बाग, सोमवारी चौक, शुक्रवारी चौक, बुधवारी बाजार, मिशन स्कूल रोड, कचहरी चौक आदि सड़कों पर मवेशियों के साथ-साथ आवारा कुत्ते भी नजर आते हैं। बावजूद इसके नपा का ध्यान नहीं जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने अनेक बार मवेशियों को लेकर नपा में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि बीते साल स्थानीय समाज सेवी संगठन ने इन मवेशियों के सींगों पर रिफ्लेक्टर पट्टी लगाने का अभियान चलाया था। नपा का अमला अगर मवेशियों के मालिकों की पहचान कर इन पर कार्रवाई करे तो कुछ हद तक राहत मिल सकती है। वही बेसहारा मवेशियों को कांजी हाउस भी नहीं पहुंचाया जा रहा है जिससे पशु मालिकों के हौसले बुलंद हैं।
नगर में बड़ी संख्या में लोग मवेशियों को पालते हैं लेकिन इनसे दूध आदि का लाभ लेने के बाद इन्हें दिनभर आवारा छोड़ देते हैं। यही मवेशी दिन भर यहां वहां खड़े नजर आते हैं, तो कहीं किसी के भी दरवाजे के सामने पहुंच जाते हैं। कई बार तो इन मवेशियों की वजह से लोग घायल भी हो चुके हैं। रात के समय मवेशियों के बीच रोड में बैठने पर हादसों की आशंका और भी बढ़ जाती है। हालाकि कई बार छुटपुट घटनाएं हुई हैं जिससे बाइक सवार इन मवेशियों पर बाइक चढ़ा बैठते हैं। इससे कभी मवेशी तो कभी बाइक सवार घायल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *