नैनपुर

कलेक्टर डॉ सलोनी सीडाना के निर्देशन पर आज संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन एवं CMHO डॉक्टर के सी सरोते द्वारा अपनी टीम के साथ नैनपुर सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एन.आर.सी कक्ष में भारती बच्चों की जानकारी ली एवं वार्डों में मरीजों से चर्चा की वही संयुक्त कलेक्टर ने बताया की कुछ दिन पहले उपलब्ध एंबुलेंस वाहन के कुछ पेपर इनकंप्लीट है जिसे आरटीओ से चर्चा कर दो-तीन दिनों में उसकी व्यवस्था करेंगे। वही सीएमएचओ डॉक्टर के सी सरोते ने सिविल अस्पताल के स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान दवाइयां की उपलब्धता एवं कमियो की जानकारी ली।और कहा की जो दवाइयां उपलब्ध नहीं है, उन्हें हम रोगी कल्याण समिति के द्वारा जल्द ही उपलब्ध करवाएंगे एवं स्टाफ की कमी को देखते हुए उसकी पूर्ति करने की बात कही और डॉक्टर की कमी के लिए आसपास क्षेत्र में ड्यूटी रत डॉक्टर को एक दिन के लिए नैनपुर अस्पताल में अपनी सेवाएं देने के लिए बीएमओ को निर्देशित किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *