नैनपुर

नवीन गठित श्री हनुमानगढ़ी बुधवारी बाजार मंदिर सेवा समिति की बैठक शनिवार को मंदिर प्रांगण में रखी गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सावन माह में होने वाले अखंड रामायण पाठ को लेकर आयोजन व मंदिर में भक्तों से प्राप्त दान राशि के संबंध में चर्चा कर योजना बनाई गई।

हनुमान मंदिर एवं शिव मंदिर के जीर्णोद्धार पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों पदाधिकारियों भक्त जनों के द्वारा अपने अपने विचार रखे गए। समस्त बिंदुओं पर गहन चर्चा व विचार विमर्श के पश्चात आम सहमति से प्रस्ताव लिए गए तथा हनुमान गढ़ी सेवा समिति के नाम पर एकत्रित की गई धन राशि पूर्व समिति सदस्यों से वापस प्राप्त करने चार सदस्यीय समिति बनाई गई। जिनमें अंजनी तिवारी, शिव नामदेव, संतोष नागपाल, महेश चौटेल सम्मिलित किया गया। जिनके द्वारा सम्बंधितो से आत्मीय चर्चा कर मंदिर की धन राशि वापस करने कहा जाएगा। जिसकी जानकारी समिति को अवगत कराया जाएगा। ज्ञात हो कि उपरोक्त जमा लाखों रुपये की धन राशि से मंदिर हनुमानगढ़ी बुधवारी बाजार मंदिर सेवा समिति की बैठक में उपस्थित सदस्य के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाना निर्धारित किया गया है। इस धार्मिक कार्य में सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई जाती है। शंकर जी के मंदिर जीर्णोधार का भूमि पूजनः आज शंकर जी के मंदिर जीर्णोधार का भूमि पूजन किया जाना निर्धारित किया गया है। बैठक में समिति के संरक्षक हरि सिंह ठाकुर, खुववी लाल नामदेव, राजकुमार सोनी, अंजनी तिवारी, जगदीश प्रसाद कौशल, अध्यक्ष शिव नामदेव, उपाध्यक्ष संतौष नागपाल, धर्मेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नरेश हासाणी, सचिव प्रवीण राठौर, सहसचिव धर्मेश तिवारी, श्रीयांश गोल्डी ठाकुर, प्रथम चयानी, नवीन नामदेव सहित पुजारी विनोद सोनी की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *