खंडवा
जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ को लेकर एक माह में तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। पदम नगर थाना पुलिस ने 15 लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले खंडवा की कोतवाली थाना पुलिस ने 20 लाख रुपये की चरस के साथ तस्कर को पकड़ा था। तो वही शहर की मोघट रोड थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले 30 लाख रुपये की चरस के एक तस्कर को गिरफ्ता में लिया था।
पुलिस ने बताया कि अभी मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़ाए आरोपी अताउर्रहमान और उपेंद्र बिहार के मोतीहारी के रहने वाले है। इनके पास से दो किलो सात सौ पचास ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 15 लख रुपए है। पुलिस ने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नेपाल से चरस बिहार पहुंचती है और यह आरोपी इंदौर में खपाने बिहार से चरस को लेकर खंडवा आते है। खंडवा से इंदौर ले जाते है। यह आरोपियों को भी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि मादक पदार्थों को लेकर खंडवा पुलिस की लगातार कार्रवाई चल रही है। इंदौर का भी नेक्सेस तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।।