नैनपुर — मोहर्रम एवं आगामी सभी त्योहारों के मध्य नजर विजय कुमार त्यागी तहसीलदार नैनपुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। संपन्न हुई इस बैठक में थाना प्रभारी बलदेव से मुजाल्दा, नगर पालिका आर आई प्रेम चोटेल सहित समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर तहसीलदार विजय कुमार त्यागी ने कहा कि सभी त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाए जाने की परंपरा रही है सभी संप्रदाय के लोग आपस में मिलजुलकर त्यौहार मनाते हुए नगर की इस गौरवशाली परंपरा को सदैव कायम रखें। उन्होंने कहा कि कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करते हुए पर्व मनाए, साथ ही रैली एवं जुलूस की समय पूर्व सूचना एसडीएम एवं पुलिस को दें। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे। त्योहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखें। एवं त्योहार के दौरान ऐसी कोई भी कृत्य नहीं करें, जिससे अन्य धर्म या संप्रदाय के सम्मान एवं भावनाओं को ठेस पहुंचे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *