नैनपुर — अब नगर पालिका नैनपुर ठेकेदार मनीष पड़वार को संरक्षण देती नजर आ रही है तभी ठेकेदार के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है तभी तो रोड ठेकेदार सड़क को अपूर्ण छोड़कर चेन की नींद सो रहा है।

सड़क अधूरे होने के कारण आए दिन हादसे होते नजर आ रहे हैं नगर पालिका परिषद नैनपुर के वार्ड नंबर 9 में सीनू अन्ना के घर के पास से बोरवेल पंप तक सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य विगत चार माह पूर्व आरंभ किया गया किया था जिसकी लम्बाई 350 मीटर थी, जो किसी मनीष पड़वार ठेकेदार के द्रारा सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य आरंभ कर यहां पर आधा अधुरी सड़क को बन्द कर दिया गया। वार्ड वासियों ने बताया हैं कि स्वीकृत सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य एक तरफ बनाया गया है जो बहुत ही गुणवत्ता हीन भ्रष्टाचार से सराबोर मौका मुआयना के दौरान दिखाई दे रही है, गत दो माह से यहां हां के नागरिकों के द्वारा नगर पालिका परिषद के के जिम्मेदार अमला से गुहार लगा रहे हैं कि शासकीय निर्माण कार्य जो कि भारी भ्रष्टाचार और गुणवत्ता हीन किया गया है इसकी निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कर दोषी ठेकेदार एवं उपयंत्री के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर आधी अधूरी सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य को समय रहते पूर्ण करवाया जाये।
इसकी शिकायत 181 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में भी वार्ड वासियों के द्वारा की गई, लेकिन स्वीकृत सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य की ओर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर पालिका परिषद नैनपुर के जिम्मेदार शासकीय तंत्र से वार्ड वासियों की जन हितैषी मांग को देखते हुए यहां पर स्वीकृत सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य जो कि आज भी आधी अधूरी है इसे समय रहते पूर्ण करवाया जाये।