सिवनी
जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण की सभी बाधाएं हुई दूर और एक बार पुनः निर्माण की प्रक्रिया प्रस्तावित हुई है। सोनवार 11 जनवरी 2021 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सिवनी जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण हेतु अनुमानित 298 करोड़ रुपए की निविदा प्रकाशित कर दी गई है। जानकारी के मिलने के पश्चात सिवनी जिले की जनता द्वारा एक दूसरे को बधाइयां देना और मिठाइयां का वितरण का सिलसिला शुरू हुआ।।
मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का भूमि पूजन मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पूर्व में किया गया था और निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी थी किंतु सरकार बदल जाने के कारण मौजूदा टेंडर में खामियां होने के कारण कार्य को रोक दिया गया था लेकिन पुनः भाजपा सरकार मध्यप्रदेश में स्थापित होने के बाद सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने मेडिकल कॉलेज हेतु प्रयास शुरू कर दिया और उनकी मेहनत भी रंग लाई । सोमवार 11 जुलाई 2021 को मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण हेतु अनुमानित 298 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हो गया है प्रदेश सरकार के द्वारा मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण सूचना जारी करते हुए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी की गई है।।
जिले में 5 अक्टूबर 2018 को मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया गया था उसी समय से सिवनी जिले का यह मेडिकल कॉलेज आंख बिचोली खेल रहा है जिसका यह खेल सोमवार 11 जनवरी 2021 को समाप्त हुआ और सिवनी वासियों के लिए सोमवार का दिन खुशियां लेकर आया । जहां सिवनी मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण हेतु अनुमानित 298 करोड़ का टेंडर जारी हुआ जिसके लिए 50 लाख रुपये अमानत राशि रखी गई है और 14 जनवरी से 6 फरवरी तक निविदा प्रपत्र खरीदा जा सकता है इस मेडिकल कॉलेज के लिए ग्राम कंडी पार में भूमि आरक्षित की गई है जहां बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है ।।
विधायक दिनेश राय मुनमुन के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे व अन्य वरिष्ठ नेता गण ने भी अपने अपने स्तर पर निरंतर प्रयास करते रहे है । अंततः सिवनी जिले वासियों को नए साल का मेडिकल कॉलेज के रूप में तोहफा मिला है । मेडिकल कॉलेज होने से जिले में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर होंगी,अनेकों रोगों के चिकित्सकों की होने से जिले वासियों को लाभ मिलेगा ।।