सिवनी

पिछले 10-15 वर्षों से लगातार ग्राम बिहिरिया जमुनिया एवं मट्ठा टोला पहुँचमार्ग के लिए ग्रामवासी लगातार सड़क मार्ग की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन प्रतिवर्ष इस सड़क की अहेलना की जाती है और अब हालात बद से बदतर हो चुके हैं।

अब इंसान तो दूर जानवर भी इस सड़क मार्ग पर बरसात के समय या 12 महीने जाने में कतराते हैं। कई फीट गहरे गहरे गड्ढे इस सड़क मार्ग पर हो चुके हैं। अनेकों दुर्घटनाएं रोजाना देखने को और सुनने को मिल रही हैं।

इससे संपूर्ण ग्रामीण में रोष है पूर्व में भी लगातार प्रशासन को जनप्रतिनिधियों को इस सड़क मार्ग को बनाने के लिए पत्राचार से एवं व्यक्तिगत मिलकर कई बार ज्ञापन दिए गए लेकिन ग्रामीणों को सिवाय आश्वासन के कुछ भी नहीं मिला है।

6 जुलाई को 24 घंटे का होगा सत्याग्रह

जहाँ एक ओर जनप्रतिनिधि वोट लेने के समय बड़े बड़े वादे करके जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद अपने वादों को भूल जाते हैं साथ प्रशासन भी गहरी नींद में सोते रहता है इसलिए उन जनप्रतिनिधियों की को उनका वादा याद दिलाने सोए हुए प्रशासन को नींद से जगाने कुछ दिवस पूर्व ही ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर यह अवगत कराया गया था कि अगर 5 जुलाई तक इस सड़क मार्ग को बनाने के लिए कोई भी प्रस्ताव नहीं लाया गया तो ग्रामवासी युवा कांग्रेस के साथ 24 घंटे का सत्याग्रह करने में विवश होंगे। युवा कांग्रेस एवं समस्त ग्रामीणों के साथ मिलकर 6 जुलाई को सुबह 11:00 से लगातार 24 घंटे का सत्याग्रह प्रारंभ करेगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *