हाथरस के सिकन्दराराऊ दर्दनाक हादसा, बाबा पर fir करने की मांग
हाथरस
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की सिकंदराराऊ कस्बे में फुलरई गांव में बड़ा हादसा हो गया ।

आपको बता दें कि यहां पर बाबा भोले का सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था कार्यक्रम खत्म होने के बाद बाबा कार्यक्रम से जब जाने लगे तब वहां उपस्थित जनता उनके चरणों की धूल के लिए आगे बढ़ी जिस कारण यह भगदड़ मच गई जिसमें सत्संग में आए लोग धूल लेने के लिए जो के लोग दब गए और भगदड़ बढ़ती चली गई देखते ही देखते लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे और एक दूसरों को कुचलते हुए आगे बढ़ने लगे। चारों तरफ चीख पुकार मच गई जिसमें कई लोगों के मरने की संभावना बताई जा रही थी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे में अभी तक 107 लोगों की मौत की खबर की पुष्टि हो चुकी है वहीं सैकड़ो की संख्या में घायलों की संख्या बताई जा रही है आसपास के जिलों से भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है वहीं हादसे की खबर लगते ही सभी जिम्मेदार अधिकारी और नेता गण घटनास्थल पहुंचने लगे है ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतको के परिजनों को दो – दो लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही और घायलों को उचित इलाज देने का वादा किया है । इस दर्दनाक हादसे के जांच के आदेश भी दे दिए हैं साथ ही जिम्मेदारों को बक्शा नही जायेगा यह भी कह दिया है संभवत कल दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला हाथरस जा सकते हैं । वहां उपस्थित मृतकों के परिजनों से मिलकर और घायल लोगों को देखेंगे सभी परिस्थितियों का जायजा लेंगे।।