सिवनी
राज्य वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले केवलारी परी क्षेत्र के ग्राम खैरी में मंगलवार की सुबह एक बाघ के हमले से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। बाघ के हमले से मृतक आदित्य भैंस चराने जंगल गया था दोपहर तक बालक के नहीं लौटने पर ग्रामीण व परिजनों के द्वारा उसे तलाश किया गया पहुंचने पर बालक का शव जंगल की ऊपरी पीठ के कंपार्टमेंट क्रमांक 728 में क्षत-विक्षत हालत में मिला ।।
सिवनी जिले के अंतर्गत वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के खिलाड़ी परी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खैरी के जंगल में मंगलवार को दोपहर के समय 12 वर्षीय बालक कि बाघ के हमले से मौत हो गई थी जिसमें ग्रामवासी आक्रोशित हो गए थे वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जायजा लिया और ग्रामीणों को समझाइश दी गई ।।
ग्राम खैरी में कुछ समय पहले बाघ के हमले से कोपिझोला में एक महिला की मृत्यु हुई थी और दिन मंगलवार को एक 12 वर्षीय बालक की मृत्यु बाघ के हमले से हुई है जिससे ग्रामीण में काफी गुस्से में आ गए और वन विभाग के अमले को अग्रिम कार्रवाई करने के लिए बोला गया है ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो सके ।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल के तालाब के पास 12 वर्षीय बालक का शिकार बाग के द्वारा किया गया था जिसमें बाग के द्वारा बालक को मारने के बाद शरीर के एक पैर अलग कर शरीर का कुछ हिस्सा खा लिया गया।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघ के हमले से मृतक आदित्य 12 वर्षीय पुत्र राजकुमार भगत के नाम से पहचाना गया है मृतक आदित्य पुत्र राजकुमार भगत भैंसों को चराने के लिए जंगल गया हुआ था जब दोपहर तक बालक के घर नहीं लोटा तब परिजन और ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी राजस्व क्षेत्र में बनी तालाब के पास जंगल में बालक का शो बहुत ही क्षत-विक्षत हालत में मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा तत्काल वन विभाग को दी गई घटनास्थल पर बाघ की मौजूदगी के निशान भी पाए गए हैं । वन विभाग अमला घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ।।