सिवनी

जिले में सिवनी नगरपालिका का अध्यक्ष पद एक दशक बाद पिछड़ावर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी से अनेक वरिष्ठ और कनिष्ठ नेताओ द्वारा अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने का दावा ठोका जा रहा है इन सभी नामो में एक नाम वरिष्ठ नेता राम लाल राय का भी है।

मिलनसार स्वभाव के धनी रामलाल राय एक किसान होने के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी की जिले की राजनीति में वरिष्ठों और नव युवकों के बीच अच्छी पैठ रखते हैं । इनके द्वारा अनेको बार नगर हित की समस्याएं उठाए जाती रही है। रामलाल राय का राजनैतिक सफर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में सन 1982 से प्रारंभ हुआ।
उनकी लगनशीलता एवं पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं क्षेत्र में अच्छी पैठ होने के कारण उन्हें किसान मोर्चे के महामंत्री बनाया गया ।इनके 2012 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रथम वर्ग एवं 2014 में द्वतीय वर्ग पूर्ण किया है। 2009 से 2013 तक श्री राय ने पिछड़ावर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष दायित्व को सफलतापूर्वक सम्हाला अपने कार्य काल मे अनेक ग्रामीण एवं शहरी युवाओ को पार्टी की विचारधारा समझते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया, इनके अनुभवों को देखते हुए 2013 में अनूपपुर जिले का *संगठन मंत्री* बनाया गया। इसके पश्चात संगठन द्वारा इन्हें होशंगाबाद का दायित्व भी दिया गया।

दिल्ली चुनाव में संगम बिहार विधानसभा में भी *माननीय प्रभात झा , वी. डी. शर्मा , मैनन * जैसे वरिष्ठों के साथ प्रचार हेतु कार्य किया गया। इसके साथ साथ आपने बिहार चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाई, जहॉ जिला मोतिहारी के चिरइया विधानसभा का भी प्रभारी बनाया गया था।

राम लाल राय के अनुभवों को देखते हुए अगर पार्टी इन्हें टिकट देती है तो राम लाल राय निश्चित ही पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं तक कार्य करने में सक्षम हैं।जिसका लाभ चुनाव में मिल सकता है दूसरी ओर देखा जाए तो राम लाल राय कलार समाज से आते हैं जिनके सामाजिक जनसंख्या भी सिवनी जिले में अच्छी खासी है, एवं विभिन्न पदों में रहने के साथ साथ रामलाल राय द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अपना सक्रिय योगदान देते है इसीलिए इनकी सभी वर्गों में अच्छी पहुँच है एवं सभी वर्गों का सहियोग इन्हें निश्चित ही मिल सकता है। रामलाल राय के द्वारा अपनी उम्मीदवारी पेश करने के बाद कांग्रेस में माथे में चिंता की लकीरें उठने लगी हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *