सीहोर
सीहोर जिले के वन विकास निगम परिक्षेत्र के जंगल में एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है की एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
वह बकरी चराने के लिए जंगल में गया था। झाड़ियों के पीछे बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। बमुश्किल वह अपनी जान बचाकर वहां से भागा।
मामला इछावर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खेरी बीट के डूंडालावा गांव का है। जो अब बताया जा रहा की वन विकास निगम लाडकुई के जंगल में शामिल हो गया है । डूंडालाव गांव का अजब सिंह जंगल में बकरी चराने के लिए गए हुए था ।
जहां जंगल की झाड़ियों में छिपे बैठे तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। बताया जाता है की हमले में वह गंभीर घायल हो गए। उसके गाल से खून निकल रहा था। वह किसी तरह से तेंदुआ के चुंगल से बचाने में कामयाब हुए।
आपकी जानकारी में बता दें की इससे पहले भी जंगल में तुदुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया था
जानकारी मिलने पर लोगों ने 108 की मदद से सीहोर अस्पताल पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बताया जाता हे की भोपाल रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की सर्चिग जारी है।