जर्जर छात्रवास के भवन में सुरक्षित नहीं छात्र, सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्टर के बंगले का किया घेराव

मुरैना

घर से सुरक्षित भविष्य बनाने माता पिता को छोड़ा कोषों दूर छात्रवास में पढ़ने आए छात्र खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। हर पल दहशत के साए में रह कर पढ़ाई कर रहे है अनुसूचित जनजाति महाविद्यालय छात्र वास के छात्र,
              

जर्जर छात्रावास

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे क्रमांक 44 AB रोड पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को निशुल्क रहने के लिए अनुसूचित जाति महाविद्यालय बालक छात्रावास का संचालन किया जा रहा है, जिसका भवन कई वर्ष पूर्ण हो गया है जो पूरी तरह जर्जर है, अब छात्र हर पल दहशत के साए में रहकर पढ़ाई कर रहे और उन्हें अपना भविष्य असुरक्षित दिखाई दे रहा है, 2 दिन से हो रही लगातार बारिश से छात्रावास की भवन की छत से पानी टपक रहा है जिससे रात भर छात्र पढ़ाई तो दूर लेटने और बैठने के लिए भी जगह नहीं है, भवन पूरी तरह जर्जर जो बरसात में कभी भी धराशाई हो सकता है जिसको लेकर छात्रों को अपनी जान का खतरा महसूस कर रहे हैं।

           वहीं छात्रों का कहना है वहीं छात्रों का कहना है। 2 दिन से खाना भी बड़ी कठिनाइयों से मिल रहा है छात्रावास में जल भराव की वजह से जगह ही नहीं है। 2 दिन से छात्रावास में लगातार सर्प निकल रहे हैं जिसे काटने का भी खतरा बढ़ रहा है। छात्रावास में रात को छात्रों को देखरेख के लिए भी कोई भी कर्मचारी नहीं रहता छात्रावास अधीक्षक सुबह खाना देने के समय पर आते हैं और फिर चले जाते हैं उसके बाद लौटकर छात्रावास की ओर नहीं देखे की छात्रा किस तरीके से रह रहे हैं।

पीड़ित छात्रों ने अपनी सुरक्षा को लेकर देर शाम कलेक्टर बंगले का भी घेराव किया, कलेक्टर छुट्टी पर चले जाने के कारण छात्रों को निराश होकर लौटना पड़ा, अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर छात्र प्रभारी कलेक्टर इच्छीतगढ़ पाले एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाहा के पास भी गए लेकिन छात्रों की फरियाद किसी ने नहीं सुनी और वह निराश होकर देर रात छात्रावास वापस लौट गए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *