नैनपुर —
मंडला जिले के आदिवासी अंचल में नैनपुर के अंतर्गत आने वाले भेसवाही गौ घटना क्रम में नैनपुर पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ा है मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में धर पकड़ चालू थी एडिशनल पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया की 3 आरोपी को पकड़ लिया गया है और की तलाश की जा रही है।।
एसडीओपी अनुभाग अधिकारी पुलिस नेहा जी और थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा की टीम उच्च अधिकारी के निर्देश में फरार चल रहे और अन्य आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है।।