रायसेन
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में खनिज बिभाग की लाख कोशिश के बाद भी रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जोरो पर चल रहा है खनिज माफ़ियायों को किसी का डर नही है जो रेत खदान स्वीकृत नही वहां से 3 खनिज माफिया ट्रेक्टर ट्राली से रेत का अवैध उत्खनन ओर परिवहन कर रहे है और खनिज बिभाग इस अवेध उत्खनन और परिवहन को रोक नहीं पा रहा है।

खनिज विभाग रेत के अवेध उत्खनन और परिवहन पर लगाम नहीं लगा पा रहा है इसलिए अब खनिज विभाग का काम स्थानीय प्रशासन या आम जन या पत्रकार कर रहे जिले में जो खदान ठेके में नही है उसमे से ही रेत निकाली जा रही हम बात कर रहे है सिवनी रेत खदान की जहां धड़ल्ले से अवैध उत्खनन जोरो पर है।मीडिया को जानकारी लगने पर जब सिवनी खदान पहुचे तो ट्रेक्टर चालक भरी ट्राली छोड़कर भाग गए और कुछ ट्रेक्टर ट्राली लेकर भाग गए दो ट्राली भरी छोड़कर गए खनीं माफियाओं की एसडीएम सन्तोष मुद्गल के आने पर जब्त की ओर बरेली थाने में खड़े करवाये आगे की कार्यवाही के लिए खनिज बिभाग को बुलाया जा रहा है।
सवाल यह उठता है स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बार बार निर्देश के बाद भी आखिर खनिज बिभाग क्यो आँखे बन्द किये बैठा है जिले में अकेली सिवनी खदान ही नही बल्कि सत्रावन,अलीगंज,केतोघान , खदाने अवैध रूप से चल रही है और खनिज निरीक्षक इस और ध्यान नहीं दे रहा है इस कारण इस कार्यवाही को स्थानीय प्रशासन या ग्रामीण करते और करवाते है।।