पॉलीथिन मुक्त सिवनी ग्रीन सिवनी क्लीन सिवनी का मातृशक्ति संगठन ने अपनी यूथ विंग समर्पण के साथ पुनः किया आगाज़
पंकज विकास परिषद, कौमी एकता मंच,सोशल वर्कस संगठन,न्यू अभिनव प्रयास संस्था ने किया समर्थन
विगत कई वर्षों से मातृशक्ति संगठन द्वारा सिवनी नगर को ग्रीन और क्लीन बनाने के साथ पॉलीथिन मुक्त करने के अभियान जोरों से चलाए गए हैं जिनका अच्छा खासा असर भी नगर में देखने को मिला था किंतु कोरोना महामारी के संकट से गुजरते हुए दौर में एक बार फिर पॉलीथिन ने नगर में अपने पैर पसार लिए हैं। व्यापारी वर्ग हो या ग्राहक सभी फिर उसी पॉलिथीन के उपयोग में लिप्त हो गए हैं। पॉलीथिन का उपयोग गंदगी मात्र से नहीं जोड़ा जा सकता इसके दुष्प्रभाव पर्यावरण से लेकर स्वास्थ तक के लिए कितने हानिकारक हैं इससे कोई भी अंजान नहीं है फिर भी आमजन अपनी जिम्मेदारी को समझने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हो पा रहे हैं इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ नगरपालिका को नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि कुछ जिम्मेदारी आमजन को भी समझनी होंगी। अतः जब इसी अभियान को लेकर मातृ शक्ति संगठन अपनी यूथ विंग समर्पण युवा संगठन के साथ सड़कों पर उतरा तो संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने के लिए कौमी एकता संगठन , पंकज विकास परिषद, सोशल वर्कर्स संगठन भी शामिल हुए और सभी ने संगठन का पूरा साथ देने की बात कही।।
संगठन द्वारा चलाये जा रहे इस स्वक्षता अभियान में शुरू से ही पुलिस एवं नगरपालिका अधिकारी के के रजक, बिंदेश्वरी बेंद्रे एवं इनकी टीम का पूरा सहयोग रहा है जो आगे भी रहेगा संगठन मांग करता है की पॉलीथिन पर सख़्ती से प्रतिबंध लगाया जाए
संगठन ने इस अभियान के दौरान आमजन को कोरोना महामारी को हल्के में ना लेते हुए मास्क पहनकर घर से निकलने की अपील भी की गई है