भारत की प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने उस समय खलबली मचा दी जब मंत्री के निजी सचिव के घर छापा मार कार्यवाही में 33 करोड रुपए बरामद किए ।
झारखंड के रांची में ED द्वारा कई ठिकानों में छापामारी की गई और इस छापा मार करवाई में बड़े पैमाने में कैश बरामद किया गया है इस खबर ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी। झारखंड प्रदेश के मंत्री आलमगीर जो ग्रामीण विकास मंत्री है उनके निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी ने छापा मार कार्यवाही में लगभग 30 करोड रुपए नगद जप्त किए हैं ।
सोशल मीडिया में छापा मार कार्यवाही का एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है इसी मामले में एक ओर ठिकाने में पर छापा मारा गया । जहां से नगर तीन करोड रुपए बरामद हुए हैं अब तक कुल बरामद राशि 33 करोड़ हो गई है।
ED ने कुल 6 जगह छापे मार कार्रवाई की है यह कार्रवाई ईडी के कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित अन्य नेताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के कुछ अभियंता रवींद्र के राम को गिरफ्तार किया था झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार को गुप्त पत्र लिखा था और फिर दर्ज भी करने को कहा गया था सूत्रों की माने तो उन पत्रों पर कोई कार्रवाई न करते हुए झारखंड सरकार में उन पत्रों को भ्रष्ट अधिकारियों के साथ साझा भी किया नगद रूपों के साथ एक पत्र भी मिला है।।
मंत्री आलमगीर कांग्रेस के दिक्कत नेताओं में शुमार होते हैं । मंत्री आलमगीर झारखंड के आलमपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं इन्हें स्वयं सरकार में मंत्री बनाया गया था हालांकि विपक्ष के लगातार भट्टाचार्य के ऊपर लगता रहा है ।।