सिवनी जिले में दो किसान ऐसे भी है जिन्होंने नवाई से खाद बनाकर लिया लाखों का फायदा

सिवनी विकासखंड के ग्राम एरमा में किसान दुलीचंद सनोडीया और ग्राम पिपरादही के किसान अर्जुन पंचेश्वर द्वारा डिकम्पोजर का उपयोग कर नरवाई से खाद बनाकर एक मिसाल कायम की है। नरवाई से बनाई गई खाद का उपयोग खेतों में कर अपनी फसल का उत्पादन बढ़ाकर अपनी आय में वृद्धि की है ।
एरमा के किसान सनोडिया बताते है खेतों के द्वारा फसल के बाद जो नरवाई होती है उसे हम नहीं जलाते है बल्कि उसका उपयोग डिकंपोजर में करते हैं जिससे उसे नरवाई की खाद बनाई जाती है और आने वाली फसलों में उसका उपयोग किया जाता है इन फसलों में प्रयोग बीच उपचार एवं खड़ी फसल में पर्णीय छिड़काव में भी किया जाता है । फल स्वरुप इनको अच्छी फसल व फसल का उत्पादन बढ़ा हुआ मिला।।
सिवनी विकासखंड के ग्राम पीपरडाही के किसान अर्जुन पंचमेश्वर में बताया कि उनके द्वारा नरवाई का उपयोग खाद बनाने में किया जाता है डीकंपोजर का उपयोग कर खाद के रूप में बदल दे दिया जाता है इसका उपयोग आने वाली फसलों में करते हैं इनके द्वारा 1 एकड़ में मक्का, स्वीट कॉर्न, गोभी, लौकी आदि की फसल भी लेते है नरवाई के डिकंपोजर के माध्यम से किसान अर्जुन पंचेश्वर ने अच्छी खेती कर अपनी आय में बढ़ोतरी की है और साथ ही पर्यावरण का भी ख्याल रखा है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *