परिवारिक विवाद के चलते पटवारी पति ने पत्नी की हत्या का मामला आया सामने

जबलपुर

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पारिवारिक विवाद के चलते पटवारी पति के द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है हत्या करने की पश्चात पटवारी पति ने पत्नी की लाश को बोर  में भरकर सीता खुदरी नवनिर्मित बांध में फेंक दिया ।


जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर थाना कुंडम के ग्राम चौरई में रहने वाला रंजीत मार्को जो पटवारी के पद में पदस्थ है उसने अपनी धर्मपत्नी सरला मार्को की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के पश्चात पटवारी रंजीत मार्को ने पत्नी की लाश को बोरे में भरकर सीता खुदरी बांध में फेंक दिया और पुलिस थाने में जाकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जबलपुर अंतर्गत थाना कुंडम पुलिस द्वारा सरला मार्को की तलाश की गई पटवारी रंजीत मार्को के भी बयान दर्ज कराए गए इसके बाद पुलिस को रंजीत मार्को के बयानो में शंका हुई । फिर पुलिस में शक्ति के साथ पूछ कर पूरे मामले का खुलासा किया ।

इस पूरे मामले में डीएसपी देहात आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि रंजीत कुमार को और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था जिस कारण रंजीत मार्को ने अपनी पत्नी सरला मार्को की गला दबाकर हत्या कर दिए रंजीत मार्को को गिरफ्तार कर उसके द्वारा बताए गए निशान देही पर सीता खुदरी बांध से सरला मार्को का शव बरामद कर दिया गया है और आरोपी रंजीत मार्को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
आरोपी रंजीत डिंडोरी जिले की शाहपुरा में पटवारी के पद पर पदस्थ है उसकी शादी 2021 में सरला से हुई थी इन दोनों का एक डेढ़ वर्ष का बेटा भी है शादी के बाद से ही पटवारी रंजीत और सरला के बीच विवाद होता रहता था 22 अप्रैल की रात इन दोनों का झगड़ा इतना परमान चढ़ा की पटवारी रंजीत मार्को गुस्से में अपनी पत्नी सरला मार्को की गला दबाकर हत्या कर दी ।
पुलिस की पूछताछ में पटवारी रंजीत मार्को के द्वारा अपनी पत्नी सरला मार्को की हत्या करना स्वीकार किया गया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *