जिला चिकित्सालय सिवनी को मिला राष्ट्रीय स्तर का क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड सर्टिफिकेट

जिला चिकित्सालय सिवनी अपनी चिकित्सकीय सुविधाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पुनः सम्मानित हुआ हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश के विदिशा, उज्जैन सहित सिवनी जिला चिकित्सालय को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया हैं।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाने वाला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड प्रतिष्ठित सर्टिफिकेट हैं। अब तक प्रदेश के 6 जिला चिकित्सालय क्रमशः जबलपुर, भिंड, सतना, विदिशा, उज्जैन तथा सिवनी को यह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया हैं। क्वालिटी एश्योरेंस एसेसमेंट में जिला चिकित्सालय सिवनी को 94 प्रतिशत अंक दिए गए हैं। जिसे एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी सुविधा, ओपीडी-आईपीडी, लेबोरेटरी, मेटेनिटी, एनआरसी,ऑपरेशन ट्रेटेर, फार्मेसी,रेडियोलॉजी सहित कुल 18 विभागों की व्यवस्थाओं तथा अस्पताल प्रशासन, साफ सफाई एवं सुविधाओं आदि के लिये प्रदान किया गया हैं।