आबकारी एवं पुलिस विभाग ने सँयुक्त कार्यवाही कर 315 किलों महुआ लाहन नष्ट कराया गया
सिवनी 23 मई 21/अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन सतत रूप से कार्यवाही जारी हैं।
इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में रविवार 23 मई को आबकारी विभाग एवं लखनादौन पुलिस ने संयुक्त रूप से ग्राम बामनवाड़ा की बिजना नदी में छापामार लगभग 21 प्लास्टिक के कुप्पो में रखा 315 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया गया है। जिसका अनुमानित मूल्य 25 हजार 200 रुपये है तथा आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक रविंद्र लिल्हारे, एएसआई फुल्लु ऊईके तथा आबकारी आरक्षक वीरेंद्र पटेल गोविंद राय एवम पुलिस आरक्षक आशीष राहंगडाले उपस्थित रहे ।।