सिवनी : कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए रूपनगर सदस्यों द्वारा उचित कदम उठाया जा रहा हैं। जहां एक ओर सदस्यों द्वारा राशन,सब्जी सहित फेस मास्क व गल्ब्स सदस्यों द्वारा वितरित किए जा रहे हैं।वही आज इसी कड़ी में इस वैश्विक महामारी कोविड-19 की समाप्ति के लिये ग्रहों के राजा भगवान श्री सूर्य देव का सहस्त्रनाम का हवन आयोजन एड.राज गोस्वामी के निवास स्थान महाराज बाग में किया गया।जिसमे भगवान सूर्य नारायण से प्रार्थना की गई,कि इस संपूर्ण विश्व मे जहां-जहां आपकी किरणे जाती है,वहां तक भगवान कोरोना बीमारी का खात्मा करे,साथ ही इस संपूर्ण विश्व मे जितनी भी देहधारी जीवात्माओं ने अपनी देह का परित्याग किया है,उन सभी की आत्मा को शांति प्रदान कर परिजनों को इस अपनो के विछोह का दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

इसके बाद उपस्थित सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस को दूर भागने के लिए हवन करते हुए आहुतियां दी। आज आयोजित हवन कार्यक्रम के बारे में राज गोस्वामी ने बताया कि भगवान की भक्ति में काफी शक्ति होती है। कोरोना महामारी का यह संकट भी भक्ति के माध्यम से दूर हो जाएगा। इसके लिए आज रूपनगर के सदस्यों द्वारा हवन किया गया,क्योंकि हवन से जो धुआं निकलता है। उससे वातावरण शुद्घ होता है।हवन में आहुतियां देते हुए सभी ने भगवान सूर्य भगवान, लक्ष्मी नारायण, शिवशंकर और राम भक्त हनुमान से कोरोना वायरस संक्रमण से देश को बचाने की प्रार्थना की गई,साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे सदस्यों द्वारा पूर्ण आहुति देकर इस वैश्विक बीमारी के समाप्ति की भगवान से प्रार्थना की।आज संपन्न हुये इस हवन कार्यक्रम एड.राज गोस्वामी सपत्नीक,मनीष सिंह ठाकुर,कुलदीप ठाकुर,संजय बघेल,अवनेश ठाकुर (अन्नू),अंकुर बघेल,बंटी बघेल,प्रमोद ताम्रकार(बंटी) उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *