दक्षिण सामान्य वनमंडल के अंतर्गत बरघाट वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले से एक आदिवासी महिला की मौत का मामला सामने आया है ।
सिवनी
वनग्राम कोपीझोला में शुक्रवार की दोपहर 18 दिसंबर को लकड़ी बिनने जंगल गई महिला पर बाघ ने हमला करा है । जानकारी के अनुसार बाघ के हमले से महिला की मौत हो गई है और बाघ ने महिला का शव को नहीं खाया । महिला के साथ गई हुई अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर हमलावर बाघ महिला के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया ।
दक्षिण सामान्य वन मंडल के बरघाट वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वनग्राम कोपीझोला ग्राम घने जंगल से घिरा हुआ है मृतका की पहचान सोमवती पति मंगल सिंह भलावी 40 वर्ष कोपिझोला ग्राम निवासी के रूप में हुई है । गांव की ही अन्य महिलाओं के साथ मृतका सोमवती भलावी जंगल से जलाऊ लकड़ी एकत्रित करने गई थी।।
शुक्रवार की दोपहर करीब 3:00 बजे कंपार्टमेंट क्रमांक 129 में झाड़ियों के बीच मौजूद बाघ ने महिला पर हमला कर दबोच लिया अन्य महिलाओं की शोरगुल करने पर बाघ ने महिला सोनमती को मौके से छोड़कर भाग गया लेकिन तब तक सोनमती की मौत हो चुकी थी ।।
सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला कोपीझोला गांव मौके पर पहुंच गया और महिला के शव का परीक्षण कर पंचनामा की कार्रवाई की गई। उसके पश्चात महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मौके में पहुंचे वन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मृतिका के स्वजनों को विभाग द्वारा चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का प्रकरण तैयार कर भेजा जाएगा ।।