मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के लिए नई रणनीति बनाई

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस खत्म करने के लिए कमर कस ली है । कोरोना की तीसरी लहर और वर्तमान संक्रमण को रोकने के लिए “एरिया स्पेसिफिक “ रणनीति बनाने का फैसला ले लिया आने वाले समय में जिस ग्राम पंचायत में जनसंख्या के अनुपात से 5% से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले मिलते हैं तो वहां धारा 144 के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही की जाएगी और शहरी इलाकों में कुछ ऐसा ही शहर के वार्डो में कर्फ्यू होगा । इससे पहले भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है अधिकांश जिलों में सप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 10 परसेंट से कम रह गई है और करुणा के नए मामले भी लगातार कम होते जा रहे हैं साथी मरीजों की संख्या में कमी आ रही है बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं अब कोरोना को समाप्त करने के लिए एरिया स्पेसिफिक रणनीति बनाई जाए तथा आगामी 31 मई उत्तर प्रदेश में करुणा संक्रमण को समाप्त करने के पूरे पूरे प्रयास किए जाएं जिससे जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो सके ।।