मध्य प्रदेश की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भूचाल ला दिया मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को अपने बयानों से जड़ों तक को हिला दिया ।

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत राज्यपाल से करते हुए f.i.r. करने की मांग की है । उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता कर दावा किया था कि 1 महीने में मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से लगभग 100000 लोगों की मौत हुई है जिसे भाजपा सरकार छुपा रही है।।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए यह दावा किया की मध्यप्रदेश में मार्च- अप्रैल के बीच 1.25 लाख लोगों की मौत हुई है जिसमें से 80% मौतें कोरोनावायरस से हुई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस से हुई मौतों का आंकड़ा जनता से छुपा रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि यह आंकड़े कांग्रेस पार्टी द्वारा जुटाए गए हैं इससे पहले भी कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी ने दावा किया था कि इंदौर में 30,000 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है।।
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल महोदय से अपील की है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, जनता में भ्रम फैलाने और लोगों में दहशत फैलाने तथा मध्य प्रदेश को बदनाम करने का मामला दर्ज करने के आदेश जारी करें।।
नरोत्तम मिश्रा की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुनौती
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुनौती दी है की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो बयान में कोरोनावायरस के कारण हुई मौतों के आंकड़े बताए हैं उनके समर्थन में वे प्रमाण पेश करें यदि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रमाण पेश करते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा नहीं तो कमलनाथ इस्तीफा दे दें ।।