जबलपुर

रेलवे ने कोरोनावायरस के दौर में कुछ ट्रेनों को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है कोरोना काल में रेलवे को ट्रेनों के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं 60 से 70 फीस की पहने इन दिनों खाली चल रही है रेलवे विभाग ने आगामी आदेश आने तक के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है।।

जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों का भी हाल बुरा हाल है रेलवे के द्वारा जयपुर से इंदौर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस को 13 मई से आगामी आदेश आने तक के लिए रद्द कर दिया गया है इसके साथ ही जयपुर से लखनऊ जबलपुर से रीवा इंटरसिटी जबलपुर से अंबिकापुर इंटरसिटी जबलपुर हरिद्वार स्पेशल जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी इन ट्रेनों को आगामी आदेश आने तक के लिए रद्द कर दिया गया है।।

सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन चलाने वाले क्रू मेंबर भी तेजी से कोरोनावायरस की चपेट में आ रहे हैं जिसके कारण रेलवे के पास ट्रेन चलाने के लिए क्रू मेंबर की कमी हो गई जिस कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।।

यह ट्रेने हुई रद्द

1) गाड़ी संख्या 02292/02291 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस

2) गाड़ी संख्या 02290/02289 रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस

3) गाड़ी संख्या 01651/01652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

4) गाड़ी संख्या 01265/01266 जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी

5) गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन

6) गाड़ी संख्या 05205/05206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस स्पेशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *