रामू ने मरने से पहले दिया कोरोना पीडि़तों के लिये दान , परिवारजनों ने उक्त राशि टीआई को सौंपी
सिवनी
बहुत से लोग ऐसे होते है जो दुख में सुख खोज लेते है,और कुछ ना होने के बावजूद भी उनकी भावना यह होती है कि अगर भगवान ने उन्हें जीवन में कुछ दिया तो वह लोगों की सेवा में अपना सब कुछ न्यौछावर कर देंगे।

बरघाट रोड टैगोर वार्ड निवासी रामू यादव जो कि रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता था,और बच्चों को स्कूल पहुंचाने का कार्य 30 से अधिक वर्षो से कर रहा था,लॉकडाउन के दौरान उसकी इच्छा थी कि नगर के कोतवाली निरीक्षक महादेव नागोतिया मानव सेवा संस्थान के माध्यम से अच्छा कार्य कर रहे है,और वह भी इसमें सहयोग देना चाहता था। लेकिन 24 अप्रैल को कोरोना महामारी के चलते उसका निधन हो गया। जब उसका निधन हुआ तो उसके जेब में 500 रूपये की राशि थी ।
रामू की इच्छा थी कि यह राशि कोरोना पीडि़तों को मानव सेवा संस्थान के माध्यम से उपचार के लिये दी जाये। और इस बात को उनके बेटे ने उनकी पत्नी के साथ मिलकर टीआई नागोतिया को भेंट की। निश्चित ही रामू के इस कार्य की जहां जनमानस में भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है,वहीं दूसरी ओर कहा गया है कि रामू जैसे लोग अगर दुनिया में हो तो निश्चित ही कोई भी व्यक्ति दुखी नही होगा ।।