लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उठ रहे हाथ,बांटे सैनिटाइजर, मास्क और खाद्य सामग्री

सिवनी
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते घरों में कैद गरीब परिवारों की मदद की जा रही है। भोजन से लेकर महामारी से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया है।
भाजपा युवा नेता 7 मई दिन शुक्रवार को आशीष नगपुरे एवं दीपक नगपुरे के द्वारा जिला चिकित्सालय,बस स्टैंड,जिंदल हॉस्पिटल, नगरपालिका चौक,धर्मशाला चौक में भोजन के पैकेट,बिस्कुट,एवं मास्क वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य में विक्रांत दुबे ,सुनील भांगरे ,विशाल गोस्वामी,अभिनव अग्रवाल ,अनीश जैन ,अमन बारापात्रे ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।।