जिला सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है ।।

निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक को थाना लखनादौन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चिलचोन्द में नाबालिग बच्ची के विवाह के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर तहसीलदार लखनादौन व थाना प्रभारी लखनादौन के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर ग्राम चिल्लाचोन्द में बच्ची के परिजनों से मिलकर समझाइस दी गयी कि नाबालिग लड़की का विवाह गैर कानूनी हैं ।।
समझाइस के उपरांत बच्ची के परिजनों ने ग्राम खैरी शिकारा थाना लखनादीन में वर पक्ष सेबात कर विवाह न करने की बात की जिस पर दोनों पक्षों ने विवाह स्थगित कर दिया ।।
उक्त कार्यवाही में तहसीलदार लखनादौन श्रीमती भावना मलगाम, थाना प्रभारी लखनादौन निरीक्षक के. एस. मरावी, नायाब तहसीलदार सुश्री पूजा राय थाना व राजस्व का स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।।