जिला सिवनी के लखनादौन बीएमओ ने थाना लखनादौन में धूमा थाने के प्रभारी राहुल बघेल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने हेतु पत्र लिखा है ।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल लखनादौन में राहुल बघेल (थाना प्रभारी धूमा) द्वारा अमानवीय तरीके से शुक्रवार की रात्री 7.30 बजे ड्यूटी के दौरान डॉ संतोष , स्टॉफ नर्स श्रीमति संतोषी इनवाती एवं श्रीमति प्रियंका नगपुरे एवं से गाली गलौच की एवं जबरदस्ती एक ऑक्सीजन सिलेण्डर बिना किसी की परमीशन लिये उठाकर ले गये, स्टॉफ नर्स द्वारा मना किया गया तो उनके द्वारा गाली गलौच एवं धारायें लगाने की धमकी दी गई। जो कि अमानवीय तरीके से गलत है। इस तरीके से यदि हर व्यक्ति यह कृत्य करे तो हम लोग काम कैसे कर पायेगें ।।
पत्र लिखकर लखनादौन बीएमओ ने थाना प्रभारी लखनादौन को प्रेषित कर धूमा टीआई राहुल बघेल के विरुद्ध fir दर्ज किये जाने की बात कही ।।