
सिवनी
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा बढ़ते हुये कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से सुझाव मांगे है । कांग्रेस नेता राजिक आक़िल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु कमलनाथ जी द्वारा दिये गये सुझाव इस प्रकार है। ।
1. कोरोना वेक्सीनेशन अभियान को तीव्रता से लागू करने की आवश्यकता है उम्र के बंधन को समाप्त कर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वेक्सीन लगायी जाय। जिन स्थानों पर अधिक संक्रमित है वेक्सीनेशन का कार्य पहले वहॅा किया जाय।
2. कोरोना वेक्सीन की आधिक्य में अग्रिम उपलब्धता एवं सुरक्षित भंडारण वैक्सीनेशन के अभियान को अत्यधिक गति प्रदान करेंगा। वैक्सीनेशन की उपलब्धा सुनिश्चित की जाय।
3. वैक्सीनेशन अभियान को गतिप्रदान करने के लिए स्वास्थ कार्यकार्ता एवं अन्य की सहायता लेकर घर घर जाकर आम जन को वैक्सीनेशन केन्द्र तक लाने का प्रयास किया जाय।
4. कोरोना की जांच हेतु रेपीट टेस्ट की संख्या एवं गति बढायी जाय, टेªसिंग-सर्वे के कार्य में भी गति लाई जाय
5. कोरोना की निजी अस्पतालों में जाॅच की दरो में न्यूतम राशि सुनिश्चित की जाय।
6. कोरोना का उपचार हेतु आई सी यु.-एच डी यू बेड एवं आक्सीजन की उपलब्धता लगभग समाप्त हो गयी है इस विषय पर कार्यवाही आवश्यक है।
7. आक्सीजन की उपलब्धता की शतत् एवं प्रभावी निगरानी आवश्यक है।
8. कोविड अनुकूल प्रभाव को बाध्यकारी बनाने का प्रयास किया जाना चाहिये, परन्तु यह सुनिश्चित हो की आम जनों के साथ ज्यादती न हो।
9. आज प्रदेश का आम जन लाॅकडाउन, मंहगाई, आर्थिक मंदी की मार से पीड़ित है गरीब वर्ग दिहाड़ी मजदूर, छोटे-छोटे व्यापारी, आमजन की स्थिती चिंतनीय है आज तत्काल राहत की आवश्यकता है इस हेतु आम जन के पक्ष में मानवीय सोच के साथ आर्थिक राहत् के कदम उठाये जाने चाहिये।
हमारे मध्यप्रदेश के भाई एवं बहनों को कोरोना संक्रमण काल में मानवीय संबल की आवश्यकता है मैं और कांग्रेस जन कोरोना के विरूद्ध हर अभियान में आम जन के साथ खडे है आशा करता हॅू कि आप मेरे सुझाव को लागू करेंगे ताकि प्रदेश के लोग कोरोना से जंग जीत सकें ।।
राजिक अकील सिवनी