एफडी पूरी होने के बहाने डेढ़ लाख की ठगी

सिवनी

ऑनलाइन नेटबैंकिंग के जरिए धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम की नहीं ले रहे है जानकारी के अनुसर साकार सिटी निवासी राजकुमार बम्हने के पास फोन आया कि उनके द्वारा बैंक में की गई 1 लाख रुपए की एफडी की तारीख पूर्ण हो गई है और उसे केश कराने के लिए राजकुमार से ओटीपी नंबर मंगा गया।

अचानक आए फोन कॉल के बाद बैंक उपभोक्ता राजकुमार कुछ समझ नहीं पाया और उसने ओटीपी फोन करने वाले व्यक्ति को दे दी। इसके बाद देखते ही देखते उसके खाते से 1 लाय 41 हजार रुपर निकाल लिए जरा इस मामले में राजकुमार द्वारा सायबर सेल सिवनी में शिकायत दर्ज कराई।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.