पुस्तकालय का समय सुनिश्चित किया जाये
गर्मी को देखते हुये कूलर की व्यवस्था तत्काल किये जाने की मांग…

सिवनी

पूर्व कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच के कार्यकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला पुस्तकालय का कार्य प्रारंभ किया गया था,जिसे वर्तमान कलेक्टर डॉ.राहुल फटिंग ने अमली जामा पहनाया। श्री अढ़ायच की कल्पना थी कि यहां के लोग अगर इस लायब्रेरी के प्रति रूची लेंगे तो इस लायब्रेरी को और अधिक सुविधायुक्त बनायेंगे। निश्चित ही दोनों कलेक्टरों का प्रयास सार्थक रहा,लगभग 1 वर्ष से प्रतिदिन 500 से 1000 बच्चे तक इस लायब्रेरी का निरंतर लाभ ले रहे है।।

जिला प्रशासन करें समय सुनिश्चित-

बच्चों के साथ-साथ यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की क्लास भी प्रारंभ हुई है। जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे है। तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए है। गौरतलब है कि लायब्रेरी में प्रात:7 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक निरंतर खोली जाती है। और बच्चे आते है,ऐसी स्थिति में यहां पर प्रबंधन में लगे जिला शिक्षा विभाग एवं नगरपालिका के कर्मचारियों के लिए समस्या की स्थिति निर्मित हो रही है। बेहतर होता दोपहर में 12 बजे से शाम 4 बजे तक इस लायब्रेरी में अवकाश सुनिश्चित किया जाता। जिससे यहां के कर्मचारियों को राहत मिलती।।

सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लिये भी हो कक्ष-

इस लायब्रेरी का लाभ सेवा निवृत्त हुए कर्मचारी के साथ-साथ सीनियर सीटीजन,पेंशनधारी सहित वृद्धजन लेना चाहते है। लेकिन बच्चों के बीच उन्हें लायब्रेरी के अंदर जाना उचित प्रतीत नही होता है। अनेक वृद्धजनों ने कहा है कि इस लायब्रेरी में कम्प्यूटर कक्ष रिक्त पड़ा है। अगर वहां पर वृद्धजनों के लिए लायब्रेरी प्रबंधन कुछ अखबार एवं किताबों की व्यवस्था करता है तो उनके यहां पहुंचने पर समय का सदुपयोग करने में मदद मिलेगी। जिसको लेकर भी इस लायब्रेरी के प्रमुख कलेक्टर डॉ.राहुल फटिंग एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी आपस में विचार विमर्श कर उचित निर्णय लेंगे।।

तापमान के बढऩे से पाठक हलाकान-

ज्ञात हो कि ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ हो चुकी है,और लायब्रेरी में सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद भी छत पर टीन लगे होने के कारण लायब्रेरी के अंदर भीषण गर्मी का अहसास होता है। बेहतर होता संबंधितजन यहां पर आने वाले पाठकों के लिए कूलर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करते। इसके लिये स्वयंसेवी एवं समाज के प्रबुद्धजनों से भी सहयोग करने की व्यवस्था की जाती। साथ ही पेयजल की समुचित व्यवस्था किया जाना जनहित में होगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *