भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी गर्मी से हाल बेहाल, लू का अलर्ट, जानें अपने राज्य का ताजा मौसम अपडेट
पाकिस्तान में गर्मी से बुहाल है और अभी मार्च के महीने में भी भारत में भी गर्मी की तपिश शुरू हो चुकी है। दूसरी तरफ मार्च के महीने में 76 साल बाद 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है।

भारत (India) ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में भी मौसम का मिजाज बदलते जा रहा है। पाकिस्तान के कराची शहर में गर्मी से बुरा हाल है और अभी मार्च के महीने में भारत में भी गर्मी की तपिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने 30 मार्च को उत्तर भारत के लिए मौसम का बुलेटिन जारी कर दिया है। उत्तर भारत का मौसम मौसम विभाग ने बताया कि 30 मार्च से पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश (Uttarakhand, Jammu Kashmir and Himachal Pradesh) में मौसम साफ होने की संभावना बताई जा रही है । लेकिन वहीं दूसरी तरफ अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान (Uttar Pradesh, Bihar, Delhi, Punjab, Haryana, Chandigarh, Rajasthan) जैसे राज्यों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। राजधानी दिल्ली में भी तेज धूप के साथ तपिश बनी हुई है ।।
पाकिस्तान का मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि एंटी-साइक्लोन अगले 2 से 3 दिनों तक बना रहेगा। हवा की दिशा 30 मार्च से बदल जाएगी। नॉर्थएस्टरली से नॉर्थवेस्टरली और वेस्टरली की ओर चलेगी। दूसरी तरफ मार्च के महीने में 76 साल बाद 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। अगर पाकिस्तान के मौसम की बात करें तो कराची और इसके आस पास के इलाकों में लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले 8 दिनों के अंदर गर्मी बढ़ जाएगी और तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है ।।