पुलिस ने डबल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा किया है जिसमें नाबालिग समेत दो युवक गिरफ्तार…..

सरगुजा जिले की बरौली थाना क्षेत्र मैं 26 फरवरी 2021 को डबल मर्डर का मामला हुआ था जिसमें पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए नाबालिग समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है।।
डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302,201 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही थी जांच के दौरान बतौली पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।।
बतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुवारपारा के खेत मैं एक युवक और नाबालिग युवती का शव बरामद किया था इस सनसनीखेज मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वायड और और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए थे प्रथम दृष्टया में पूरा मामला हत्या का प्रतीक हो रहा था वही मृतकों की पहचान दिलीप पैकरा उम्र 21 वर्ष और 17 वर्षीय किशोरी के रूप में की गई थी पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बतौली थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा द्वारा गांव का ही एक अपचारी बालक समेत संतलाल और गट्टू पिता रवि राम उम्र 25 वर्ष जाति खैरवार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तब उन्होंने डबल मर्डर करने का अपराध स्वीकार किया है बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते इस डबल मर्डर हत्याकांड को अंजाम दिया था।।
नाबालिक आरोपी और संतलाल ऑफ गट्टू पिता रवि राम उम्र 25 वर्ष को न्यायिक कमांड से जेल भेज दिया गया है।।