पुलिस को मुख्यालय से सटे माल गांव में निर्वस्त्र अवस्था में मिली युवती की लाश

छत्तीसगढ़ की जिला कांकेर के मुख्यालय से सटे हुए माल गांव में एक निर्वस्त्र युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है इस संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की लाश से सनसनी फैल गई है बताया जा रहा है । कि युवती के सिर में लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या की गई है। आशंका जताई जा रही है कि यूपी की हत्या के पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ होगा।।
मीडिया जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे ग्रामीणों ने खेत की बाड़ी में एक जी की निर्वस्त्र अवस्था में खून से लथपथ लाश देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई बताया जा रहा है। कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद हत्या का संदेह है। पुलिस द्वारा जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है