
नकली नोटों के साथ एक गिरोह वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर के नेतृत्व में पुलिस की गिरफ्त में आया है । इस गिरोह के साथ मैहर पुलिस ने 4 लाख 94 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं । जो बैहर के मुक्ति रोड स्थित बम्हनी चौराहा में नकली नोटों को खपाने की मनसा से पहुंचे थे।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी – मंडला के रास्ते बालाघाट आ रही नकली नोटों की बड़ी खेप मैं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने नकली नोटों के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है । जो कान्हा नेशनल पार्क से लगे बम्हनी चौराहे पर दो बाइक सवारों के कब्जे से 4 लाख 94 हजार रुपये एक ही सीरीज के नकली नोट जप्त किए हैं । पुलिस गिरफ्त में आए चार आरोपियों में से एक मंडला निवासी हैं और अन्य तीन डिंडोरी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।।
मंडला निवासी मुकेश कुमार नंदा ग्राम निठार थाना मऊ गांव जिला मंडला से दो हजार के अलावा कलर प्रिंट की मदद से एक ही सीरीज 9 VR 381891 के लगभग 247 नकली नोट मिले हैं। मुकेश कुमार नंदा अपने तीन साथियों के साथ एक स्कूटी और बाइक में लेकर यह नकली नोट बालाघाट आ रहा था ।मुखबिर की सूचना पर पुलिस कंपनी जॉब पर घेराबंदी कर इन चारों नकली नोट गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर नोट के कारोबार में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है । इन नकली नोटों की खेप को लेकर आ रहे युवकों में मनोहर सिंह पिता वीरेंद्र सोनी केसर पुरी थाना डिंडोरी जिला डिंडोरी 30 वर्ष, मनोहर सिंह पिता प्रताप सिंह राठौड़ बिलासर पुलिस चौकी अमरपुर जिला डिंडोरी 50 वर्ष , अमृत पिता सम्मेलन चांद रानी थाना समनापुर जिला डिंडोरी 28 वर्ष और मंडला निवासी मुकेश कुमार नंदा 29 वर्ष पिता स्वर्गीय धनेंद्र कुमार ग्राम निठार थाना भोगांव जिला मंडला को गिरफ्तार किया है।।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी बालाघाट ने बताया कि नकली नोटों की खेप को पुलिस ने बैहर थाना क्षेत्र के बम्हनी चौक में पकड़ा है साथ ही 4 आरोपियों के कब्जे से 2 – 2 हजार रुपये के नकली 207 नोट मिले हैं । गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है